रोटरी क्लब ने स्पोर्ट्स ड्रेस की वितरित

रोटरी क्लब ने स्पोर्ट्स ड्रेस की वितरित

 


नीमच। रोटरी क्लब नीमच की जारी सेवा गतिविधियों की श्रंखला में शासकीय प्राथमिक  विद्यालय लेवड़ा में क्लब द्वारा स्कूल के समस्त छात्र एवम छात्राओं को स्पोर्ट्स ड्रेस वितरित की कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्रपट पर दीपदान एवं माल्यार्पण के द्वारा हुआ। विद्यालय के प्राचार्य जोशीजी द्वारा स्वागत भाषण दिया गया। क्लब गतिविधियों के बारे में अध्यक्ष रोटे विमल सरावगी द्वारा प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर क्लब के रोटे. दिनेश लड्ढा ,रोटे सुरेश सोड़ानी,  रोटे. शरद जैन सुनील चोरड़िया, अरूण त्रिवेदी मनोज बाहेती, सरपंच सा, मंडी व्यापारी मनोज गोयल, ग्रामवासी, अध्यापिका कटारिया मैडम, मौर्य मैडम आदि रोटेरियन उपस्थित थे। आभार सचिव यूजूवेंद्र भाटिया ने माना।