भीलवाड़ा (दिलीप राव)। रायपुर - पुलिस थाना में शनिवार सुबह दलित संगठनो के पदाधिकारियों ने डॉ भीमराव अम्बेडकर युवा संगठन के लेटर पेड पर एक लिखित रिपोर्ट पेश कि रिपोर्ट में बताया गया कि रामप्रसाद ने 17 अगस्त को अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगों को व बाबा साहेब के नाम अश्लील गाली गलोज की गई उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही हेतु रिपोर्ट पेश की रिपोर्ट में ज्ञानचंद खटीक ब्लाक अध्यक्ष डॉ भीमराव अम्बेडकर युवा संगठन रायपुर, पुनमनाथ सपेरा प्रदेशाध्यक्ष दलित घुमंतू अधिकार मंच राजस्थान, गोपाल मेघवंशी अध्यक्ष जन जाग्रति मंच, प्रेमचंद सालवी बहुजन क्रान्ति मोर्चा, राजकुमार रेगर युवा प्रकोष्ठ रेगर महासभा भीलवाड़ा, ने हस्ताक्षर किये व साथ में कहीं पदाधिकारी मौजूद थे।