बंशीलाल शर्मा का देह पंचतत में विलीन

बंशीलाल शर्मा का देह पंचतत में विलीन

 


नीमच। महुडीया के शर्मा परिवार के वरिष्ठ सदस्य एवम राकेश राजेंद्र महेश के पिताजी व रमेश शर्मा के बड़े भाई  बंसीलाल शर्मा का 15 अगस्त को प्रातः निधन होगया विगत कुछ समय से  अस्वस्थ  थे उनकी शव यात्रा 15 अगस्त को अपने   निवास से निकली जिसमें ग्रामीण एवं आसपास क्षेत्र के सैकड़ो लोगों ने आंखों से अंतिम विदाई दी शव यात्रा गांव के मुख्य मार्ग से होती हुई मुक्तिधाम पहुंची वहां पर पुत्रों सहित परिजनों ने मुखानी दी शर्मा के निधन की खबर जैसे ही गांव एवं आसपास क्षेत्र में पहुंची गांव में शोख छागया बंसी लाल शर्मा अशोक शर्मा के काका जी एवं दिनेश मुकेश संजय योगेश कपिल  के ताऊजी थे।