कलेक्‍टर श्री जैन ने भादवामाता में मास्‍टर प्‍लान कार्यो की प्रगति का जायजा लिया

कलेक्‍टर श्री जैन ने भादवामाता में मास्‍टर प्‍लान कार्यो की प्रगति का जायजा लिया


पर्यटन निगम की टीम से की चर्चा

नीमच। कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने मंगलवार को भादवामाता मे मास्‍टर प्‍लान के तहत निर्माणाधीन कार्यो का निरीक्षण करप्रगति का जायजा लिया और निर्माण कार्य की गुणवत्‍ता पर विशेष ध्‍यान देने तथा निर्माण कार्य तेजी से पूरा करवाने के निर्देश दिए।कलेक्‍टर श्री जैन ने कहाकि मास्‍टर प्‍लान के तहत निर्माण कार्य ऐसे होकि आमजनों की मंदिर के प्रति आस्‍था बढे। उन्‍होने पर्यटन विकास निगम की टीम के साथ चर्चाकरप्रस्तावित निर्माण कार्यो के ले-आउट नक्‍शो का अवलोकन किया तथा समिति के सदस्‍यों से भी प्रस्‍तावित निर्माण कार्यो के बारे में चर्चा करसुझाव लिये। इस मौके पर एसडीएम डॉ.ममता खेडेडॉ.राजेश पाटीदारनायब तहसीलदार सुश्री कविता कडेला,प्रबंधक श्री अजय एरन व मंदिर प्रबंध समिति के सदस्‍यगण व पर्यटन विकास निगम की टीम के सदस्‍यगण उपस्थित थे।