कोर्ट मैरिज से पहले भागी ठगोरी दुल्हन, पीछा करके पकडा

कोर्ट मैरिज से पहले भागी ठगोरी दुल्हन, पीछा करके पकडा


शादी से पहले दूल्हे के पिता से लिए थे 45 हजार रुपये
भोपाल । कोर्ट मैरिज से पहले भाग रही ठगोरी दुल्हन को दूल्हे के पीता ने पीछा करके पकड लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। कथित दुल्हन के दलाल ने शादी से पहले दूल्हे के पिता से 45 हजार रुपए ले लिए थे। यह मामला प्रदेश के खंडवा जिले का है। कोर्ट में शादी करने से पहले दस हजार रुपये लेकर दुल्हन ने बाथरूम जाने का बहाना बनाकर भाग गई।। पिता ने पीछा कर दुल्हन को उसके कथित पिता के साथ पकड़कर पुलिस के हवाले किया। कोतवाली थाने में दुल्हन और दलाल के विरुद्ध केस दर्ज हुआ है। जामलीकला निवासी 33 वर्षीय शिवा पुत्र लिंबा ठगोरी दुल्हन का शिकार हुआ है। शिवा की शादी के अरमान सजाए हुए पिता लिंबा का कहना है कि बेटे की शादी के लिए समाज में लड़की नहीं मिल रही थी। इसे लेकर वे काफी परेशान हैं। बेटे की शादी हो जाती तो वंश भी आगे बढ़ जाता इसलिए वे लड़की तलाश रहे थे। ग्राम खेड़ी निवासी संतोष को वह जानता था। उसने संतोष को कहा कि बेटे की शादी की के लिए लड़की हो तो बताना। संतोष ने एक लड़की के बारे में बताते हुए 50 हजार रुपये मांगे। 45 हजार रुपये देने में बात तय हुई थी। 9 अगस्त को सुबह करीब 11 बजे संतोष अपने पुत्र धनराज और के साथ माता चौक पर मिला। उनके साथ कमला नाम की एक लड़की थी। यहां उसने संतोष को 35 हजार रुपये एड़वांस में दिए। संतोष ने बोला की अगर शादी नहीं हुई तो तुम्हारे रुपये वापस कर दुंगा। रुपये लेने के एक दिन बाद शुक्रवार को शादी की लिखा पढ़ी कराने के लिए उसने संतोष लड़की कमला के साथ कोर्ट में बुलाया था। दोपहर में दोनों कोर्ट आए। यहां उसने शेष दस हजार रुपये कमला के हाथ में दे दिए। शादी के दस्तावेज पूरे करने के लिए कमला से आधार कार्ड मांगा तो उसने कहा कि वह लेकर नहीं आई है। इसके बाद उसने कहा कि आज वह कोर्ट में शादी नहीं करेगी बाद में आकर कर लेगी। कुछ देर बाद बाथरूम जाने का बहाना बनाकर कमला वहां से भाग गई।उसके जाने के बाद संतोष और उसका लड़का धनराज भी वहां से भाग गया। इसके बाद उसने अपने पुत्र शिवा के साथ मिलकर कमला, संतोष और धनराज की तलाश की। वह आटो में बैठकर भाग रहे थे। यह देख कमला और संतोष को पकड़ लिया। दोनों को कोतवाली पुलिस के हवाले किया है। शिवा के पिता लिंबाजी का कहना है कि संध्या के पहले संतोष औरगांबाद से एक लड़की लेकर घर आया था। उसने कहा कि लड़की देख लो तुम्हारे बेटे को पंसद आती है तो इसकी शादी उससे कर देंगे। एक दिन वह घर में रुका। तब उसने दस हजार रुपये लिए थे। घर से जाते समय कहा कि 20 हजार रुपये और पांच हजार रुपये ओर दे दो। इसके बाद वह लड़की की शादी करवा देगा। उसने कहा कि कुछ दिन बाद रुपये देता हुं। इसके बाद वह लड़की को साथ लेकर वापस चला गया था। इस बारे में टीआई कोतवाली बलराम सिंह राठौर का कहना है कि लिंबा की शिकायत पर ग्राम खेड़ी निवासी संतोष, धनराज और कमला के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। लिंबा का आरोप है कि कमला और संतोष ने उससे 45 हजार रुपये की ठगी की है।