सीआरपीएफ कैम्प में पौधारोपण किया, सुरक्षा का लिया संकल्प

सीआरपीएफ कैम्प में पौधारोपण किया, सुरक्षा का लिया संकल्प

नीमच। केन्द्रीय गृहमंत्री द्वारा ग्रुप केन्द्र, सीआरपीएफ, नोएडा में  पौधा लगाये जाने की मुहिम के तहत शुक्रवार को सी.आर.पी.एफ कैम्पस में एसएलसी खुप, उप महानिरीक्षक के निर्देशन में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर ग्रुप केन्द्र के देविन्द्र सिंह नेगी, उप कमाण्डेंट, हरजिन्द्र सिंह उप कमाण्डेंट सहित सभी राजपत्रित अधिकारीगण, अधिनस्थ अधिकारीगण तथा जवानों ने पौधारोपण कार्यक्रम में बढ-चढकर हिस्सा लिया एवं अपना सहयोग देकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया ।

 इस अवसर पर श्री एस.एल.सी खुप, उप महानिरीक्षक द्वाराइस अभियान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम जानते है कि वृक्ष हमारे जीवन का आधार होते है और इनके बिना इस धरा पर मानव जीवन एवं इसके परिस्थिति की तंत्र की परिकल्पना भी नहीं की जा सकती है । इसके अलावा उन्होने आहवान किया कि यह पौधारोपण कार्यक्रम तभी सफल समझा जाएगा, जब इसमें से अधिकतम पौधों को निरंतर देखभाल करके इन्हे जीवित रखने में सफलता मिले और इसके लिए आप व्यक्तिगत रूचि लेकर इसको सफल बनाने का भरसक प्रयास करें ।