भजनों की प्रस्तुति के साथ महिला मंडल ने धूमधाम से मनाया झूला महोत्सव

भजनों की प्रस्तुति के साथ महिला मंडल ने धूमधाम से मनाया झूला महोत्सव


जावद। श्री माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा श्रावण मास व हरियाली तीज के उपलक्ष में श्री रामानुज कोट मंदिर पर झूला उत्सव मनाया गया। भगवान श्री रघुनाथजी के बाल स्वरूप का श्रंगार कर उन्हें झूले में विराजित कर झूला झूलाते हुए महिला मंडल की सखियों ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी। श्री गणेश वंदना म्हारा कीर्तन में रस बरसाओ आओजी गजानंद आओ के साथ भजनों की शुरुआत की गई। पश्चात मोहन आओ तो सही गिरधर आओ तो सही माधव रे मंदिर में मीराबाई एकली खड़ी भजन पर भगवान को जमकर झुलाया गया। जबकि झूले नंदलाल संग में झूले राधा प्यारी है या झूलन की बलिहारी है झूले नंदलाल भजन ने तो मानो समा ही बांध दिया। वहीं झूले में सज रहे हैं श्री वृंदावन बिहारी और संग में सज रही है वृषभान की दुलारी भजन में भगवान की महिमा का बखान किया गया। दूर नगरी बड़ी दूर नगरी कैसे आऊं रे सांवरिया, तेरी गोकुल नगरी के भजन के माध्यम से कृष्ण गोपी विरह की शानदार प्रस्तुति दी गई। भगवान श्री चारभुजा का भजन चारभुजा गढबोर थारा बंद दरवाजा खोल की भजन पर तो सभी माता बहने झूमने लगी। अंत में आरती एवं गोष्ठीप्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

कार्यक्रम में माहेश्वरी महिला मंडल की पूर्व अध्यक्षगण मानकुंवर बांगड़, गीतादेवी काबरा, रमादेवी राठी, शांतादेवी राठी, शांतादेवी गगरानी, कृष्णादेवी मुछाल, इंदिरा पोरवाल, पुष्पादेवी काबरा, मानकुंवर पलोड़, उपाध्यक्ष दिव्या बांगड़, मनीषा डाड, सचिव संगीता काबरा, सहसचिव प्रेमलता संघवी, कोषाध्यक्ष शशिप्रभा काबरा, प्रचार मंत्री सुमन काबरा, संगठन मंत्री कौशल्यादेवी सारड़ा व कार्यकारिणी सदस्यगण मंजूदेवी भूतड़ा, सुमित्रादेवी भूतड़ा, इन्दू पलोड़, कृष्णादेवी चांडक, सुनीता भूतड़ा, नीता मुछाल, मंगला तोतला, अरुणा भूतड़ा, मीनाक्षी काबरा, सुशीला पोरवाल, शीतल काबरा, सोनू राठी, गीतादेवी दाड़, मंजूदेवी काबरा, कृष्णादेवी काबरा, सावित्री पोरवाल, हंसा काबरा, ललिता चांडक, मंजूदेवी राठी, रेखा काबरा, सुधा पलोड़, राधिका चांडक, प्रीति बाल्दी, मंजूदेवी न्याती, वंदना राठी, मधुदेवी संघवी सहित अनेक माता बहने उपस्थित रही।