जावद। श्री माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा श्रावण मास व हरियाली तीज के उपलक्ष में श्री रामानुज कोट मंदिर पर झूला उत्सव मनाया गया। भगवान श्री रघुनाथजी के बाल स्वरूप का श्रंगार कर उन्हें झूले में विराजित कर झूला झूलाते हुए महिला मंडल की सखियों ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी। श्री गणेश वंदना म्हारा कीर्तन में रस बरसाओ आओजी गजानंद आओ के साथ भजनों की शुरुआत की गई। पश्चात मोहन आओ तो सही गिरधर आओ तो सही माधव रे मंदिर में मीराबाई एकली खड़ी भजन पर भगवान को जमकर झुलाया गया। जबकि झूले नंदलाल संग में झूले राधा प्यारी है या झूलन की बलिहारी है झूले नंदलाल भजन ने तो मानो समा ही बांध दिया। वहीं झूले में सज रहे हैं श्री वृंदावन बिहारी और संग में सज रही है वृषभान की दुलारी भजन में भगवान की महिमा का बखान किया गया। दूर नगरी बड़ी दूर नगरी कैसे आऊं रे सांवरिया, तेरी गोकुल नगरी के भजन के माध्यम से कृष्ण गोपी विरह की शानदार प्रस्तुति दी गई। भगवान श्री चारभुजा का भजन चारभुजा गढबोर थारा बंद दरवाजा खोल की भजन पर तो सभी माता बहने झूमने लगी। अंत में आरती एवं गोष्ठीप्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।