भीलवाड़ा (दिलीप राव) ।झीलों की नगरी उदयपुर से पहली वंदे भारत ट्रेन ट्रायल के लिए जयपुर के लिए चलकर भीलवाडा रेलवे स्टेशन पर पहुंची जहां हजारों लोगों ने भारत माता की जय के नारे लगाकर अगवानी की. रविवार सुबह 8:10 मिनट पर उदयपुर सिटी स्टेशन से यह ट्रेन जयपुर के लिए निकली. रेलवे के अधिकारियों ने पूरी जांच पड़ताल करने के बाद इसे जयपुर के लिए ट्रायल के लिए रवाना किया. इस दौरान भीलवाडा रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में लोग इस ट्रेन को देखने के लिए पहुंचे. वहां मौजूद लोग इस ट्रेन के साथ सेल्फी लेते दिखे. वंदे भारत ट्रेन अजमेर होती हुई जयपुर पहुंचेगी. बता दें कि 2 दिन पहले यह चेन्नई से उदयपुर आई थी. इसके साथ ही आगामी कुछ दिनों में इस ट्रेन का शुभारंभ होने की उम्मीद है. इस दौरान भीलवाडा स्टेशन पर पहुंचे लोगों से बातचीत करते हुए पार्षद विजय लड्ढा और समाजसेवी विजय व्यास ने कहा कि इस ट्रेन के शुरू होने से जयपुर और उदयपुर का सफर और आसान हो जाएगा. क्योंकि कम समय लोग अपनी यात्रा को पूरी कर पाएंगे। लड्ढा ने कहा कि सांसद सुभाष बेड़िया नहीं भीलवाड़ा को वंदे भारत मिले इसका मतदान लोकसभा में भी उठाया था।