रक्‍तदान महाअभि‍यान की सफलता पर कलेक्‍टर ने सभी का आभार जताया

रक्‍तदान महाअभि‍यान की सफलता पर कलेक्‍टर ने सभी का आभार जताया

नीमच । कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने शनिवार को नीमच जिले में शहीदों के नाम रक्‍तदान महाअभि‍यान के तहत सफलतापूर्वक आयोजित रक्‍तदान शिविर में किए गए सहयोग के लिए सम्‍पूर्ण नीमच जिलावासियों, सभी स्‍वयंसेवी संस्‍थाओं, सामाजिक संस्‍थाओं के प्रतिनिधियों एवं मीडिया के प्रतिनिधियों, अधिकारी, कर्मचारियों, पुलिस प्रशासन की टीम, स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की टीम, भूतपूर्व सैनिकों, जनसेवा मित्रों, रेडक्रास के सदस्‍यों, ब्‍लड बैंक नीमच की टीम तथा नीमच जिले के समीपवर्ती जिलो से आई ब्‍लड बैंक की टीमों के सदस्‍यगणों का सहयोग के लिए आभार जताते हुए सभी को बधाई दी है।