सारा लहू बदन का हमने जमी को पिला दिया, वतन का जो कर्ज था हमने चुका दिया - मनीष जैन अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस
सिंगोली ।आधुनिक भारत के जनक कहे जाने वाले भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की 79वीं जन्म जयंती रविवार को सद्भावना दिवस के रूप में मनाई गई। सिंगोली बस स्टैंड स्थित कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस जनों ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के चित्र के सम्मुख पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मनीष जैन ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को श्रद्धांजलि देकर याद किया उन्होंने सम्बोधन की शुरुवात
"" सारा लहू बदन का हमने जमी को पिला दिया, वतन का जो कर्ज था हमने चुका दिया"से की .
श्री जैन ने कहा कि राजीव गांधी का देश के निर्माण और विकास में बहुत योगदान है। उन्होंने कंप्यूटर क्रांति की शुरुआत की और युवाओं को 18 वर्ष की आयु में मत देने का अधिकार दिलाया। युवाओं को राष्ट्र के निर्माण में भागीदार बनाया। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की दूरगामी सोच थी। इसी का नतीजा है कि आज भारत की गिनती विकासशील देशों में होती है।
इस अवसर पर सिंगोली कांग्रेस के युवा सक्रिय नेता व मंडलम अध्यक्ष राजेश भंडारी ने स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को आत्मीय श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद बताया कि अपने कार्यकाल में राजीव गांधी ने कुछ ऐसे कार्य किये जिससे देश की तस्वीर ओर तकदीर दोनों बदल गयी थी ।
श्री भंडारी ने कहा भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी देश के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री बने थे ओर दुनिया के उन राजनेताओं मेसे एक थे. जिन्होंने भारत जैसे युवा देश मे सरकार का कुशल नेर्तव्य किया.
इस दौरान सिंगोली युवा ब्लाक अध्यक्ष राहुल जैन ने स्वर्गीय राजीव गांधी को नमन करते हुए बोले कि राजीव गांधी उस महान विरासत को आगे बढ़ाया, जो उनके नाना ओर उनकी माँ इंदिरा गांधी जी छोड़कर गयी थी .उन्होंने अपने कार्यकाल में पंचायती राज का गठन किया व संचार क्रांति को तेजी से आगे बढ़ाया जो आज का युवा उनको अपना आदर्श मानता है ।इस दौरान संजय बागड़िया व जमील मोहम्मद मेव ने स्वर्गीय राजीव गांधी को याद कर उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला ।
पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जन्म जयंती के मोके पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मनीष जैन, राजेश भंडारी ,राहुल जैन ,संजय बागड़िया , जमील मेव , अरविंद विश्नोई , महेश सुतार ,पप्पू ठाकुर , कमल नायक , कालू शर्मा , अरविंद सोनी , बंशीलाल शर्मा , धीरज जैन , अशोक चौधरी , सुगन मेघवंशी , इकबाल हुसैन , निसार पठान , मानक जैन झांतला , पप्पू माली ,शाहिद पठान , मोनू पठान , राकेश लोढ़ा , संजय फैशन , सत्तू धाकड़ , ख्वाजा हुसैन , व शांतिलाल धाकड़ सहित सेकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन अरविंद विश्नोई ने किया तो आभार धीरज जैन ने माना।