स्वर्णकार धर्मशाला में आज से प्रारंभ होगी श्रीमद् भागवत कथा

स्वर्णकार धर्मशाला में आज से प्रारंभ होगी श्रीमद् भागवत कथा

 


प्रातः 10:00 बजे निकलेगी कलश यात्रा

नीमच। नीमच  स्वर्णकार धर्मशाला नीमच में 7 दिवसीय श्रीमद  भागवत कथा का आयोजन जजमान कैलाश चंद सोनी  मनासा वाला  द्वारा आयोजित की गई है कथा का वाचन श्री पंकज कृष्ण  महाराज वृंदावन वालों के मुखारविंद से होगी 21 अगस्त को भव्य कलश यात्रा  10:00 रामेश्वरम मंदिर महिला थाने के पास से प्रारंभ होगी जो प्रमुख मार्गो से होती हुई स्वर्णकार धर्मशाला पहुंचेगी।कथा प्रतिदिन दोपहर 2:00 से 5:00 के मध्य होगी सभी धर्म प्रेमी जनता से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर धर्म का लाभ अवश्य लेवे