तिलस्वा।एक माह से ग्यारह विद्वान पंडितो द्वारा प्रतिदिन महा मृत्युंजय जप , लघु रुद्र , नमक चमक पाठ, महामृत्युंजय मंत्र, अभीषेक पूजा अनुष्ठान रामायण पाठ आदि कार्यक्रम नियमित आयोजित हुए।
मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष रमेश चंद्र अहीर, सचिव मांगी लाल धाकड़ के सानिध्य में गुरूवार को यज्ञ शाला में हवन कुण्ड में आहुतियां दी गई। आचार्य पंडीत छीत्तर गौड द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मंदिर ट्रस्ट द्वारा पूर्णाहुति में ऊपरमाल किसान पंचायत के लोग उपस्थित रहे। साथ ही मंदिर ट्रस्ट द्वारा भंडारा आयोजित किया।
इस अवसर पर मुख्य पुजारी घनश्याम पाराशर , गिरधर पाराशर , मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष रमेश चन्द्र अहीर , मंदिर ट्रस्ट सचिव मांगीलाल धाकड, आचार्य छीतरलाल गोड ,विशाल पाराशर , गणेश गोड, राकेश गोड,मनिष व्यास, मोहन लाल शर्मा , बद्री लाल गुर्जर केरखेडा , नन्द लाल अहीर , माँगी लाल अहीर , नरेश धाकड डोब्या, नाथुलाल धाकड सदाराम जी का खेड़ा , छीतर कराड भूति , सोहन लाल लुहार गणेशपुरा , कन्हैया लाल भील सतकुडीया , दौलत राम धाकड मोतीपुरा , कैलाश धाकड देबिनिवास , राम लाल धाकड, सुगम लाव धाकड़ छोटी बिजोलिया , लटुर लाल धाकड गिरधर पुरा , गोपीलाल धाकड कास्या आदि उपस्थित थे।