डूगला।अखिल भारतीय जणवा समाज के धर्मगुरु संतोष दास महाराज के खिलाफ असामाजिक तत्वो द्वारा अभद्र भाषा में टिप्पणी करना गौर निंदनीय है आज प्रत्येक उपखंड स्तर पर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।जगदीश जणवा अरनेड ने बताया की जणवा समाज की ओर से सरकार को चेतावनी है कि सात दिवस के भीतर अगर असमाजिक तत्व के खिलाप कार्रवाई नहीं की जाती है तो पूरा समाज रोड पर उतरेगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की रहेगी। इस दौरान समाज अध्यक्ष भेरू लाल जणवा, पूर्व शिक्षा मंत्री गहरी लाल, शिव लाल, शंकर लाल, पूर्व सरपंच उदय लाल, तुलसी राम, पूरण मल,हरक लाल, बालू लाल, श्री पाल, जगदीश, ओम प्रकाश, राजमल, लक्ष्मी लाल, मुकेश, राजमल, रविंद्र, आकाश, सीपी, खेमराज, बाबरु, गहरी लाल, मदन लाल, राजमल, दिनेश, गोपाल, नरेश, किशन, पवन, नारायण, गोपिलाल, कमलेश, किस्मत, पूनम चंद, विनोद, राहुल, दीपक, राधेश्याम, श्याम लाल, नाना लाल, बद्री, जितमल, विकास, भेरू लाल, भेरू लाल, पूरण मल, लक्ष्मण, आदि उपस्थित थे।