पालसोड़ा(बामनिया)। विगत दो दिन पूर्व नीमच जिले के 25 वी वर्ष गांठ पर शहीदो के नाम जिले मे आयोजित हुआ विशाल रक्तदान शिविर के दौरान ग्राम पालसोड़ा के सामुदायिक भवन में ग्राम पंचायत बामनिया के युवाओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया व रक्तदान किया, जिसको लेकर आज स्वतंत्रता दिवस पर ग्राम पंचायत बामनिया में रक्तदान करने वाले युवा साथियों का हौंसला बना रहे जिसको लेकर ग्राम पंचायत के सरपंच ने स्वागत व सम्मान किया, आपको बता दे कि ग्राम पंचायत बामनिया के 34 युवाओं द्वारा रक्तदान किया गया था, जिसको लेकर सरपंच गोपाल बाई पति बालमुकन पाटीदार द्वारा आज खास मौके पर इन्हें माँ भादवा की तस्वीर भेंट कर स्वागत किया गया ! जंहा 34 युवाओं ने 34 यूनिट रक्तदान कर अपनी पंचायत क्षेत्र का नाम गौरान्वित किया है ! इस खास मौके पर ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव, सहायक सचिव सहित गांव के सेकड़ो ग्रामीणजन उपस्थित थे !