रंजिश के चलते सत्तर साल के बुजुर्ग पर कुल्हाड़ी से हमला, बेटियों ने किया बीच-बचाव

रंजिश के चलते सत्तर साल के बुजुर्ग पर कुल्हाड़ी से हमला, बेटियों ने किया बीच-बचाव

 


भीलवाड़ा (दिलीप राव)।जिले के शंभुगढ़ कस्बे के एक बुजुर्ग पर कस्बे के ही एक व्यक्ति ने रंजिश के चलते पहले लात-घूमों से मारपीट की, इसके बाद कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे सिर में गंभीर चोट आई। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया। शंभुगढ़ पुलिस के अनुसार, शंभुगढ़ निवासी हीरालाल 70 पुत्र गंगाराम पंडा ने शंभुगढ़ के ही सत्यनारायण पुत्र लादूराम कलावत के खिलाफ रिपोर्ट दी। हीरा लाल ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपित उससे रंजिश रखता है। इसी के चलते वह आये दिन गाली-गलौच व मारपीट करने पर उतारू होता रहता है। शनिवार सुबह परिवादी अपनी भैंसें लेकर खेत पर जा रहा था तभी पीछे से आरोपित भी अपनी भैंस लेकर आया और परिवादी को देखकर गाली-गलौच करते हुये लात-घूसों से मारपीट की। आरोपित ने बाद में कुल्हाड़ी से परिवादी पर हमला कर दिया, जिससे उसे सिर में गंभीर चोट आई। इस दौरान हीरालाल की बेटी माया व सीता आई, जिन्होंने बीच-बचाव किया। बेटियों ने दामाद को बुलाकर पीड़ित को अस्पताल ले जाकर उपचार करवाया। आरोप है कि सत्यनारायण ने पीडित को हाथ-पैर तोड़ने की भी धमकी दी। पुलिस ने हीरा लाल की रिपोर्ट पर आरोपित के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।