सिंगोली(निरंजन शर्मा)।सावन माह के छठे सोमवार को सिंगोली नगर में भगवान भूतनाथ भूतेश्वरनाथ से झवरेश्वर महादेव झांतला तक जा रही ग्रामीण क्षेत्र की कावड़ यात्रा का नगर सिंगोली में गोतमालय मार्केट पर हरिओम मित्र मंडल के सदस्य कन्हैया लाल जंगम नीरज तिवारी पिंटू जोशी राजू शर्मा व कांग्रेस कमेटी द्वारा स्थानीय पुराना बस स्टैंड पर भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ वयोवृद्ध कांग्रेस कार्यकर्ता भंवरलाल धाकड़,पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष बनवारी जोशी,नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजेश नागोरी,सेक्टर अध्यक्ष रितेश सेठिया,पूर्व पार्षद राजेंद्रकुमार जैन,सत्तू धाकड़,पूर्व जिला युवा कांग्रेस महासचिव राजकुमार छिपा,नगर कांग्रेस कमेटी कोषाध्यक्ष अंकित हरसोरा, श्रवण सेन झांतला सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।