पीएम स्व-निधि योजना : अब मोबाइल एप के जरिए लोन के लिए कर सकते है आवेदन

पीएम स्व-निधि योजना : अब मोबाइल एप के जरिए लोन के लिए कर सकते है आवेदन

 एप के माध्यम से ट्रांजैक्शन करने पर कैशबैक भी मिलेगा 

इन्दौर । आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा स्ट्रीट वेंडरों के लिए पीएम स्व-निधि का मोबाइल ऐप लॉन्च किया है। मोबाइल ऐप की मदद से, स्ट्रीट वेंडर पीएम स्वनिधि योजना के तहत ऋण और अनुशंसा पत्र (एलओआर) के लिए आवेदन कर सकते हैं। स्ट्रीट वेंडर उनके ऋण आवेदन की स्थिति और कैशबैक के विवरण की भी जांच कर सकता है।उक्त जानकारी देते हुए नगर निगम कमिश्नर हर्षिका सिंह ने बताया कि पीएम स्वनिधि मोबाइल ऐप जिसे ऋण आवेदन प्रक्रिया को सरल बनाने और स्ट्रीट वेंडर्स के विकास के लिए मूल्यवान सुविधाएँ प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। पथ विक्रेता स्वं-ऋण के लिए निर्बाध रूप से आवेदन कर सकते हैं तथा आवेदन की स्थिति को ट्रैक कर सकते हैं। इस एप्लिकेशन से कैशबैक ट्रैकिंग और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म तक पहुंच सकते हैं। डिजिटल ऑनबोर्डिंग और कई अन्य सुविधाओं जैसे लाभ का आनंद भी ले सकते हैं।
:: पीएम स्व निधि योजना का मिलेगा इन्हें लाभ ::
सड़क किनारे, ठेले या रेहड़ी-पटरी पर दुकान चलाने वालों को यह कर्ज दिया जाएगा। फल-सब्जी, लॉन्ड्री, सैलून और पान की दुकानें भी इस श्रेणी में शामिल की गई हैं। यह कर्ज बेहद आसान शर्तों पर दिया जाएगा। इसमें किसी गारंटी की जरूरत नहीं होगी।
:: योजना की खास बातें ::
- लोन के लिए किसी तरह के गारंटी की जरूरत नहीं
- मोबाइल ऐप और वेब पोर्टल आधारित आवेदन प्रक्रिया
- समय पर या उससे पहले कर्ज चुकाने पर 7 फीसदी की ब्याज सब्सिडी
- पहले लोन के समय पर और जल्द भुगतान की स्थिति में अधिक लोन की एलिजिबलिटी
- डिजिटल लेनदेन की रसीद या भुगतान पर मासिक कैशबैक की सुविधा