सशस्‍त्र झंडा दिवस-लक्ष्‍य से अधिक उपलब्धी पर नीमच जिले को शिल्‍ड व प्रशस्ति पत्र

सशस्‍त्र झंडा दिवस-लक्ष्‍य से अधिक उपलब्धी पर नीमच जिले को शिल्‍ड व प्रशस्ति पत्र

नीमच । सशस्त्र सेना झंडा दिवस  वर्ष 2021-22 में जिलाधीश नीमच व्‍दारा सहयोग राशि निर्धारित लक्ष्य रुपए 3.3 लाख से अधिक 3.90 लाख एकत्रित करने में सराहनीय योगदान रहा है। इस उत्कृष्ट कार्य के लिए मध्यप्रदेश के महामहिम राज्यपाल ने जिलाधीश नीमच को  शील्ड और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया है। यह शील्ड और प्रशस्ति पत्र महामहिम राज्यपाल की ओर से जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन श्री अजय शर्मा व्‍दारा बुधवार को नीमच में अतिरिक्त जिला कलेक्‍टर श्रीमती नेहा मीना को सौंपा गया है।