अधिकमास अमावस्या पर देवास क्षिप्रा नदी घाट पर सेंकड़ों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई

अधिकमास अमावस्या पर देवास क्षिप्रा नदी घाट पर सेंकड़ों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई

 


देवास। सावन माह में 16 अगस्त अधिकमास अमावस्या पर क्षिप्रा नदी घाट पर आस-पास के सेंकड़ों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। मान्यतानुसार पितरों की आत्म शांति हेतु तर्पण, पूजा अर्चना की गई। वहीं दिनभर पास के शिव मंदिर में पूजा का दौर चलता रहा। वहीं किए गए दान, व्रत और तप से कई गुना फल मिलता है. श्रद्धालुओं ने ये दिन पितरों को समर्पित कर सभी दोषों से मुक्ति होने की कामना की।