नीमच (निप्र)। गुरुवार को बेहोशी का अत्यधिक डोज लेने से मासूम की उदयपुर में इलाज की दौरान मौत हो गई थी। इस घटना को लेकर शुक्रवार को परिजनों और समाजजनों ने पुलिस कंट्रोल रूम के सामने चक्काजाम किया। परिजन दोषियों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग कर रहे थे।मल्हारगढ़ तहसील के ग्राम सुठोद निवासी भाविका पिता सुंदर पाटीदार (6) की मौत के बाद से परिजन व समाजजन काफी आक्रोशित थे। भाविका का इलाज शहर के मेहनोत नगर स्थित प्रधान नर्सिंग होम में चल रहा था। गुरुवार को ऑपरेशन से पहले एनेस्थीसिया का डोज देने के तुरंत बाद ही भविका की तबीयत बिगड़ गई थी। ऐसे में भाविका को गंभीर हालत में परजिन नर्सिंग होम संचालक के साथ उदयपुर गए थे, जहां बालिका की मौत हो गई। इसके बाद बच्ची की मौत से आक्रोशित परिजनों ने एनेस्थीसिया डोज लगाने वाले डॉ. किशोर सोनी और नर्सिंग होम संचालक डॉ. पियूष प्रधान पर लापरवाही का आरोप लगाया। परिजनों का आरोप है कि गीतांजलि अस्पताल पहुंचने से पहले ही बच्ची की मौत हो गई थी।जैसे तैसे देर रात परिजन बच्ची का शव लेकर नीमच पहुंचे। शुक्रवार को इस मामले में परिजनों ने पुलिस कंट्रोल रूम के बाहर चक्काजाम किया।