शाजापुर के ‘डॉ.बी.एल.मालवीय का दुबई में हुआ सम्मान

शाजापुर के ‘डॉ.बी.एल.मालवीय का दुबई में हुआ सम्मान

देवास। बी.के.एस.एन. शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शाजापुर, (म.प्र.) के सहायक प्राध्यापक डॉ.मालवीय का दुबई में 'अक्षरवार्ता अंतरराष्ट्रीय अवार्ड-23’ से संम्मानित किया गया। डॉ.मालवीय ने बताया कि आयोजन दुबई की होटल लीला डेरा में दुबई की संस्था वागीश यूएई एवं उज्जैन की अंतर्राष्ट्रीय शोध संस्था के सामुहिक आयोजन “अंतर्राष्ट्रीय साहित्य महोत्सव-23” के सहयोग से किया गया। इस दोरान डॉ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा प्रधान संपादक अक्षरवार्ता अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रिका,  डॉ. मोहन बैरागी अध्यक्ष कृष्णभक्ति शैक्षणिक समिति उज्जैन,  डॉ. आरती लोकेश अध्यक्ष संस्था वागीश यूएई एवं आलोक शर्मा अध्यक्ष एसीटी यूनिवर्सल दुबई यूएएस उपस्थिति रहे। यह आयोजन 8 अगस्त से 12 अगस्त तक दो-द़ो सत्रों में संपन्न हुआ।
ग़ज़ल सुनाकर श्रोताओं को किया आनंदित 
11 अगस्त 23 को प्रथम सत्र कवि संम्मेलन में डॉ.मालवीय ने ‘मायूसियां दिल की बुलाया कर, तू अपना गम अपनों को सुनाया कर’ गजल के माध्यम से स्रोताओं को आनंदित किया साथ ही आबुधाबी, शारजहां,  दुबई तथा देश-विदेश से आये कई कवियों ने भी अपनी कविता, गीत, ग़ज़ल तथा साहित्य की अन्य विधाओं से दुबई तथा विभिन्न देशों से आये स्रोताओं को गुदगुदाया।
द्वितीय सत्र में ‘वैश्वीकरण एवं इक्कीसवीं सदी का भारत’ विषय पर अंतर्राष्ट्रीय शोधसंघोष्ठी में ‘वैश्विक परिप्रेक्ष में हिंदी भाषा, साहित्य और संस्कृति’ विषय पर शोधपत्र भी प्रस्तुत किया। यह देश एवं महाविद्यालय के लिये गौरव का विषय है।