राजीव गांधी ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण ओलम्पिक खेल का उद्घाटन
निम्बाहेड़ा- मुख्यमंत्री बजट घोशणा-2023 के तहत 6 दिवसीय राजीव गांधी ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण ओलम्पिक खेल 2023 का उद्घाटन समारोह गुरूवार को डॅा. भीमराव अंबेडकर महाविद्यालय के खेल मैदान में संपन्न हुआ। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता उपखण्ड अधिकारी रमेश सीरवी पुनाड़िया ने की। समारोह के अतिथि सुभाषचंद्र शारदा नगरपालिका अध्यक्ष,मंत्री उदयलाल आंजना के प्रतिनिधि के रूप में पुरूषोतम लाल झंवर पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष, गोपाललाल आंजाना पूर्व प्रधान रहे। तत्पश्चात् अतिथियों ने परेड के दलों का परिचय किया तथा 37 ही पंचायतों के परेड (मार्च पास्ट) दलों द्वारा मार्च पास्ट की तथा अतिथियों ने सलामी ली। स्वागत उद्बोधन पंचायत समिति विकास अधिकारी सविता राठौड़ ने पेश किया।