नीमच में एमएसएमई मंत्री श्री सखलेचा ने ध्वजारोहण कर, भव्य परेड की सलामी ली
नीमच । देश एंव प्रदेश के साथ ही सम्पूर्ण नीमच जिले में भी स्वतंत्रता दिवस पूरी गरिमा एवं राष्ट्रभक्ति की भावना के साथ समारोह-पूर्वक मनाया गया। जिले के विभिन्न शासकीय अर्द्धशासकीय कार्यालयों,संस्थाओं तथा विद्यालयों में ध्वजारोहण के कार्यक्रम आयोजित कर ध्वजा-रोहण किया गया। जिला मुख्यालय नीमच पर स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने ध्वजारोहण कर मार्चपास्ट परेड की सलामी ली और प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के संदेश का वाचन भी किया। शा.बा.उ.मा.वि.क्र.-2 नीमच पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने कलेक्टर श्री दिनेश जैनएवं जिला पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार तोलानी के साथ खुली सफेद जिप्सी पर सवार होकर आयोजित परेड का निरीक्षण किया तथा परेड कमॉण्डरों से परिचय प्राप्त किया।
स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में सी.आर.पी.एफ.के बैण्ड की मधुर धुन के साथ तीन हर्षफायर किए गए तथा परेड कमाण्डर रक्षित निरीक्षक श्री विक्रम सिह भदोरिया एवं उप कमाण्डर श्री सुबेदार धर्मेन्द सिह गौर के नेतृत्व में मार्चपास्ट परेड ने सलामी दी। इस आकर्षक परेड में सबसे आगे प्लाटून कमाण्डर श्री रोहित चौरडिया के नेतृत्व में सी.आर.पी.एफ. की टुकडी चल रही थी। उसके बाद क्रमशःउप निरीक्षक श्री बालाराम सोनार्थी के नेतृत्व में एस.ए.एफ. की प्लाटूनउपनिरीक्षक सुश्री रचना डाबर के नेतृत्व मे जिला पुलिस बल पुरूष, उपनिरीक्षक सुश्री हर्षिता सावरिया के नेतृत्व में जिला महिला पुलिस बल, प्लाटून कण्माडर श्री जयदीप राठौर के नेतृत्व में नगर सेना की प्लाटून, वनरक्षक श्री अशोक बैरागी के नेतृत्व में वन विभाग के प्लाटून एवं श्री उज्जवल वर्मा के नेतृत्व में एन.सी.सी. सीनियर के प्लाटून ने उपनिरीक्षक श्री राजेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में सी.आर.पी.एफ. के बैण्ड द्वारा बजाई गई मधुर राष्ट्रीय धुन के साथ कदम से कदम मिलकार आकर्षक परेड प्रस्तुत की। इस परेड में स्काउट दल, गाइड दल, रेडक्रास दल, स्टूडेंट पुलिस केडेट एवं शौर्या दल की प्लाटून ने भी आकर्षक परेड की।
स्वतंत्रता दिवस समारोह में भव्य आकर्षक परेड के लिए प्रथम समूह में एस.ए.एफ. की प्लाटून को प्रथम, सीआरपीएफ नीमच की प्लाटून को व्दितीय एवं जिला पुलिस बल नीमच की प्लाटून को तृतीय तथा व्दितीय समूह में शौर्या दल को प्रथम, शा.बा.उ.मा.विद्यालय क्र.2के रेडक्रास दल को व्दितीय एवं सीएम राईज स्कूल के स्टूडेंट पुलिस के प्लाटून को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया और पुरस्कार स्वरूप शील्ड व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
समारोह में सीएम राईज स्कूल नीमच केंट, की प्रस्तुति स्वर्ण भारत युग की ओर अग्रसर थीम पर नया ओज नया तेज, शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि.नीमचकी चंद्रयान के सफल परीक्षण की थीम पर छू ले सीतारों को नये कल .... एमएलबी कन्या उ.मा.वि. नीमच सिटी की प्रस्तुति की देश की वीरता का गौरवगान ये देश है वीर जवानों का ... कार्मल कान्वेट स्कूल नीमच की वीर रस से ओत प्रोत देशभक्ति पूर्ण प्रस्तुति आरंभ है प्रचंड ..... को भी उपस्थितजनों ने खुब सराहा । उत्कृष्ट विद्यालय की सांस्कृतिक प्रस्तुति को प्रथम, कार्मल कान्वेंट की प्रस्तुति को व्दितीय एवं सीएम राईज स्कूल की प्रस्तुति को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।
इस मौके पर शा.बा.उ.मा.वि.क्रमांक-2 एवं मॉडल उ.मा.वि.नीमचके विद्यार्थियों ने सामुहिक पीटी प्रदर्शन तथा हेमंत मूक बधिर विद्यालय रेडक्रास नीमच के विद्यार्थियों ने कराटे का प्रदर्शन किया। जिन्हें सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।
उत्कृष्ट प्रतिभाएं हुई सम्मानित-समारोह में मुख्य अतिथि श्री सखलेचा, कलेक्टर श्री दिनेश जैन, पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार तोलानी, विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जनसिह चौहान,न.पा.अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चौपडा ने जिला प्रशासन की ओर से भूतपूर्व सैनिकों एवं सैनिकों के परिजनों को शाल-श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। उत्कृष्ट कार्यो के लिए 86 अधिकारी-कर्मचारियों, स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों तथा पुलिस विभाग की ओर से 35 अधिकारी-कर्मचारियों, जवानों और छात्र-छात्राओं, खिलाडियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में लोकतंत्र रक्षकों एवं भूतपूर्व सैनिकों का भी शाल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया।
मुख्य समारोह में मंत्री श्री सखलेचा, विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जनसिह चौहान, कलेक्टर श्री दिनेश जैन, पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार तोलानी ने जिला प्रशासन की ओर से अधिकारी-कर्मचारियों परेड कमाण्डरों को शील्ड एंव प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। प्रारम्भ में मंत्री श्री सखलेचा, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने शा.बा.उ.मा.विद्यालय क्रमांक-2 के परिसर में स्थित शहीद स्मारक पर पुष्प च्रक अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का संचालन डॉ.राजेश पाटीदार एवं सुश्री मंजूला धीर द्वारा किया गया।