कावड़ यात्रा में गूंजे बम भोले के जयकारे

कावड़ यात्रा में गूंजे बम भोले के जयकारे

 


नीमच। विजया मित्र मंडल की ओर से रविवार को 21वीं पैदल कावड़ यात्रा नीमच से नीलकंठ महादेव तक निकाली गई। बैंड बाजों एवं शंकर भगवान के विभिन्न कर्णप्रिय मधुर भजनों के साथ श्रद्धालुजन हर हर शंभू, बम बम भोले आदि जयघोष लगाते चल रहे थे। कावड़ यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने बावड़ी वाले बालाजी मंदिर में सुबह 7 बजे गंगाजल एवं दूध से महादेव का अभिषेक किया। यहां से नीलकंठ महादेव के लिए कावड़ यात्रा प्रारंभ हुई।शहर के प्रमुख मार्गों से होकर कावड़ यात्रा नीलकंठ के लिए रवाना हुई तो मार्ग में जगह जगह पुष्पवर्षा कर यात्रा का स्वागत किया गया। कावड़ यात्रा बावड़ी वाले बालाजी खाटूश्याम मंदिर से सुबह 7.30 बजे प्रारंभ होकर श्रीराम मंदिर जाजू बिल्डिंग, घंटाघर, बड़े बालाजी मंदिर, बारादरी चौराहा रोडवेज बस स्टैंड, नीमच सिटी, पिपली चौक, स्वामी विवेकानंद कॉलेज, लक्ष्मी मंगल वेयर हाउस पर श्रद्धालु भक्तों को स्वल्पाहार कराया गया। इसके बाद तत्पश्चात कांवड़ यात्रा ग्राम गिरदौड़ा, रेवली-देवली होते हुए नीलकंड महादेव बोरखेड़ी पहुंची। कावड़ यात्रा के मार्ग में नया बाजार तिलक मार्ग नरसिंह मंदिर श्री बड़े बालाजी मंदिर आदि स्थानों पर श्रद्धालु भक्तों ने पुष्पवर्षा कर आत्मीय स्वागत किया।