श्री किलेश्वर महादेव निकले प्रजा का हाल जानने, गूंजे हर-हर महादेव के जयकारे

श्री किलेश्वर महादेव निकले प्रजा का हाल जानने, गूंजे हर-हर महादेव के जयकारे

नीमच(निप्र)।  शहर के साेमवार को किलेश्वर महादेव की शाही सवारी धूमधाम के साथ शहर के प्रमुख मार्गो से निकाली गई। जब प्रभु श्री किलेश्वर महादेव प्रजा का हाल जानने के लिए  निकले तो  हर-हर महादेव के जयकारे गूंजयमान होते रहे।  सोमवार को शिवभक्त अपने आराध्य देव भगवान शिव  के भक्ति में रमे रहे। शिवालयों पर जहां दिनभर हर-हर महादेव की गूंज रही, वहीं शाम को  प्रभु की शाही सवारी  के निकलने से नगर शिवमय हो गया। सोमवार को हर तरफ शिव भक्तों की धूम रही। ललाट पर चंदन तिलक लगे भक्त शिवालयो में अलग ही दमक  रहे थे। कोई बाबा का जलाभिषेक करने में लगा था तो कोई बिलपत्र चढ़ा बाबा की पूजाअर्चना करने में लगा हुआ था। यह सिलसिला अलसुबह से प्रारंभ हुआ तो देर रात तक नही थमा। शाही सवारी श्री किलेश्वर महादेव से विधि विधान से प्रारम्भ हुई। जो स्टेशन रोड, मंडी रोड, चौकन्ना बालाजी, ओपियम फैक्टरी, अग्रसेन चौराहा, तिलक मार्ग, नयाबाजार, बारादरी, फव्वारा चौक, कमल चौक होते हुए पुनः श्री किलेश्वर महादेव पहुंचेगी। जहां महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।