मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना से सावन माह के पवित्र महीने में गंगा में स्नान करने का मिल रहा सौभाग्य-श्री मोहनलाल विश्वकर्मा

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना से सावन माह के पवित्र महीने में गंगा में स्नान करने का मिल रहा सौभाग्य-श्री मोहनलाल विश्वकर्मा

 


देवास । प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के माध्यम से सावन के पवित्र महीने में मुझे हरिद्वार जाने का अवसर मिल रहा है। इस योजना से मां गंगा में स्नान करने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। मेरे लिए यह बड़े ही हर्ष की बात है कि मैं हरिद्वार जा रहा हूं। उक्त बातें देवास जिले के तीर्थयात्री श्री मोहनलाल विश्वकर्मा एवं उनकी पत्नी श्रीमती कमला विश्वकर्मा निवासी सिरोल्या ने इस योजना का लाभ मिलने पर प्रदेश मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देते हुए कही।यात्री दंपत्ति ने चर्चा में बताया कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सब यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेन से तीर्थ यात्रा पर जाने की व्यवस्था की है। इसके साथ ही हवाई जहाज से भी यात्रा करवा रहे हैं। वे बताते हैं कि जब ट्रेन में बैठे तो अच्छी तरह से आवभगत हो रही है। हमें यहां पर पूरा परिवार भाव मिल रहा है। प्रशासन द्वारा हमारे खाने-पीने से लेकर सेहत और सामान उतारने से लेकर चढ़ाने तक की व्यवस्था की गई है।यात्री श्री विश्वकर्मा का कहना है कि तीर्थ यात्रा में सभी उत्कृष्ट व्यवस्थाएं की गई हैं। उन्होंने बताया कि खाने-पीने तथा सोने-बैठने तथा दवाईयों की भी उचित व्यवस्था की गई है। यात्रियों का कहना है कि इस प्रकार की व्यवस्था को अपने बच्चे भी नहीं करते है, जिस प्रकार की व्यवस्था मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा में की जाती है।
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में देवास जिले के 69 यात्री मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में हरिद्वार के लिए रवाना हुए। तीर्थ यात्रियों के साथ यात्रा में 02 अनुरक्षक भी साथ गये है। सभी यात्रियों को देवास से बस के माध्‍यम से उज्‍जैन ले जाया गया एवं उज्‍जैन से तीर्थ यात्रियों ट्रेन में बैठाकर हरिद्वार के लिए रवाना किया गया। तीर्थ यात्री 27 अगस्‍त को वापस लौटेंगे।