मंदसौर। मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद योजना आर्थिक सांख्यिकीय विभाग द्वारा निकाली जा रही स्नेह यात्रा का उत्साह के साथ स्वागत किया जा रहा है। यात्रा में बड़ी संख्या में लोग उमंग के साथ स्नेह यात्रा में शामिल हुए। हजारों की संख्या में लोग सुबह से ही यात्रा दल के साथ सहभागी बन बढ़ते जा रहे हैं। प्रमुख संतों के सानिध्य में गाँव-गाँव में स्नेहा यात्रा एकता, समरसता, समभाव और सद्भभावना का संदेश दे रही है। यात्रा के जनसंवाद में ग्रामवासियों द्वारा कन्या पूजन, स्थानीय लोकनृत्य आदि प्रस्तुत किया जा रहा है। समाज में प्रेम, सौहार्द तथा समरसता भाव जगाने के लिए ग्रामीणजन प्रमुख संतों का दर्शन एवं प्रवचन का लाभ ले रहे है। यात्रा में विभिन्न सामाजिक, धार्मिक एवं सास्कृतिक संगठनों द्वारा समरसता का संदेश दिया जा रहा है। इस दौरान स्नेह यात्रा अघोरिया से प्रारंभ होकर बीड़नौलखा, सांकरिया, चौंसला, बालोदिया में जनसंवाद, सिंदपन, दमदम, बहादरी, बोरखेड़ा एवं सीखेड़ी में जनसंवाद भ्रमण किया। इस अवसर पर जीडीडी सम्राटमुख्य महाराज श्री श्याम वल्लभ प्रभु, मनोरम श्री चैतन्य दास, श्री हार्दिक पांड्या प्रभु श्री मोहनलाल जोशी, अखिल विश्व गायत्री परिवार, जिला समन्वयक एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे। नवाचार बना रहे हैं यात्रा को आकर्षक स्नेह यात्रा के दौरान अनेक नवाचार हो रहे है। घर-घर जाकर संतजन सभी समुदाय के लोगों से स्नेह मिलन कर रहे है। नवाचारों की प्रेरणा भी दे रहे हैं। कलावा बांध कर नशामुक्ति का संकल्प लिया जा रहा है। देव स्थलों पर दीपदान किया जा रहा है। आध्यामिकता और आस्था के इस महासागर में जैसे भेदभाव की सभी नदियां आकर विलुप्त हो गई हैं। महात्मा गाँव-गाँव जाकर दे रहे हैं एकात्मकता को बढ़ावा प्रतिष्ठित संतों के साथ चल रही स्नेह यात्रा घर-घर जाकर समाज को एकता के सूत्र में जोड़ रही है। संत परम्परा के अनुभूति के लिये परम्परागत कलावा बंधन, सामुहिक संकीर्तन, प्रवचन और भजन मण्डलियों की प्रस्तुतियों से गाँव-गाँव का वातावरण श्रद्धा और आस्था से परिपूर्ण हो रहा है। समरसता की खिचड़ी ने सबको जोड़ा एक सूत्र में स्नेह यात्रा में प्रतिदिन दोपहर और शाम को संत्संग, प्रवचन, सामूहिक, संर्कीतन और सहभोज का कार्यक्रम होता है। सात्विक भोजन से निर्मित सहभोज में प्रमुख व्यंजन खिचड़ी है। सहभोज के लिये संपूर्ण सामग्री जन समुदाय की सहभागिता से एकत्रित की जा रही है। लोग आनंदित होकर प्रसाद स्वरूप ग्रहण कर रहे हैं। समरसता से बनी इस खिचड़ी ने सभी को एक सूत्र में जोड़ दिया है। स्नेह यात्रा आज मंदसौर क्षेत्र के गांव में भ्रमण करेंगी स्नेह यात्रा मंदसौर विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत 20 अगस्त को सीखेड़ी से प्रारंभ होकर गुराडिया शाह, मजेसरी, टोलखेड़ी, आधारीनिरधारी, रसलपुर में जनसंवाद, वार्ड क्रमांक 13, भावता, खजूरी आंजना, भाट पिपलिया, जमुनिया मीणा जनसंवाद एवं रात्रि विश्राम करेंगी।