नीमच। संस्कार पब्लिक स्कूल हर्कियाखाल में 15 अगस्त पर्व पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौेके पर स्कूली बच्चों ने आकर्षक सास्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर सभी का मनमोहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच श्री श्रीपालसिह सिसोदिया, श्री महेंद्र डोडिया, श्री आनंदजी शर्मा, श्री विजय श्री राठौड़, श्री रामसिंह पंवार, श्रीमती कांता शर्मा की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापिका श्रीमती सुमन शर्मा ने किया।
इस मौके विद्यालय परिवार की शिक्षिका श्रीमती पूजा नागदा, ज्योति सुथार, पूजा नागदा, गिरिजा प्रजापति, कृतिका बैरागी, नीलम राठोड़ सहित कई गणमान्यजन उपस्थिति थे।