प्रभात फेरी संगम में 5 हजार लोग पहुंचे, 301 गाँव के प्रतिनिधि प्रभात फेरी में भाग लिया

प्रभात फेरी संगम में 5 हजार लोग पहुंचे, 301 गाँव के प्रतिनिधि प्रभात फेरी में भाग लिया

 
तिलस्वा  । शनिवार को भीलवाड़ा , राजसमंद, चित्तौड़, कोटा, बूंदी , नीमच, उदयपुर से अलग अलग टोलियों में भजन कीर्तन के लिए प्रभात फेरी मेंसभी भक्तजन अपने मंडल के साथ  तिलस्वा महादेव पहुचें ।हरि बोल प्रभात फेरी प्रातः 8:00 बजे से शुरू हुई ।भगवान चारभुजा नाथ के बेवाण के साथ श्री तिलस्वां महादेव मंदिर परिसर स्थित लाया गया, सैंकड़ों गांवो के हजारों महिलाओं व पुरुष की भजन कीर्तन मंडली मुख्य मार्ग से होती हुई ,तिलस्वां गांव में प्रभात फेरी निकली ।

सामूहिक योगदान से चाय ओर अल्पाहार दिया गया । श्याम को भोजन भंडारा प्रसादी का आयोजन किया गया ।सहयोग में आने वाले प्रभात मण्डल, मंदिर ट्रस्ट, तिलस्वा गांव वासी सहित आस पास के गांवो के लोगों ने सहयोग किया।