गदर-2 में फिर मचा गदर, शोर मचाने के विवाद में पिता-पुत्र की बेल्ट से पिटाई

गदर-2 में फिर मचा गदर, शोर मचाने के विवाद में पिता-पुत्र की बेल्ट से पिटाई

भोपाल। टीटी नगर थाना इलाके में रंगमहल टॉकीज में सनी देओल की फिल्म गदर-2 के शो के दौरान शोर मचा रहे कूछ युवको को मना करना परिवार के साथ फिल्म देख रहे पिता-पुत्र को भारी पड़ गया। आरोपियो युवको ने फिल्म खत्म होने के बाद उनकी लातो, घुसों सहित बेल्ट से धुनाई लगा दी। पुलिस के अनुसार ऋषि नगर चार इमली में रहने वाले 41 वर्षीय देवेन्द्र रजक ने बताया की वह पील्यूडी विभाग में नौकरी करते हैं। बीती 20 अगस्त को वह परिवार के साथ गदर-2 फिल्म का छह से नौ बजे वाला शो देखने रंगमहल टॉकीज गए थे। आगे की सीटो पर देवेन्द्र उनकी पत्नि, बेटा और बेटी बैठै थे, वहीं उनके पीछे की सीटो पर सुमित कोल, टीटू, हरभजन, शुभम पंडा नामक युवक फिल्म देख रहे थे, जो फिल्म के दौरान लगातार शोर मचा रहे थे। फरियादी ने उन्हें शोर मचाने से मना किया जिसपर आरोपी उनसे दुर्व्यवहार करने लगे। जब उनके बेटे ध्रुव ने बीच में बोला तब आरोपियो ने उन्हें फिल्म खत्म होने के बाद देख लेंने की धमकी दी। फिल्म खत्म होने के बाद देवेन्द्र बेटे ध्रुव के साथ पार्किंग से गाड़ी निकाल रहे थे। उसी दौरान चारों आरोपी लड़के वहां आ धमके और उन्होनें ध्रुव को बेल्ट से पीटना शुरु कर दिया। बेटे को बचाने जब पिता देवेन्द्र बीच में आये तब युवको ने दोनो को ही हाथ, मुक्को और बेल्ट से जमकर पीटा जिससे पिता-पुत्र को चोटें आई हैं। मारपीट के बाद आरोपी उन्हें मार डालने की धमकी देकर फरार हो गए। बाद में थाने पहुंचे फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। गौरतलब है कि बीती 15 अगस्त को भी रंगमहल टॉकीज में ही गदर-2 फिल्म के दौरान राहुल नगर निवासी नीतेश हरियाले के साथ टिकट की लाइन में हुए विवाद के बाद शिवा बाथम नामक आरोपी ने बेल्ट से मारपीट कर उसे घायल कर दिया था।