देवास ।जिला खेल अधिकारी देवास ने बताया कि हॉकी के महान जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस 29 अगस्त राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय अन्तर्विद्यालयीन बालक/बालिका (अंडर 17) स्पर्धा श्रीमंत तुकोजीराव पवार स्टेडियम में सुबह 11 बजे से आयोजित होगी। विजेता प्लेइंग स्क्वाड को किट दी जाएगी। प्रतिभागी विद्यालय के जिम्मेदार शिक्षक/शिक्षिका के माध्यम से 25 अगस्त तक पंजीयन जिला खेल प्रशिक्षक जया सिंह बघेल (77249-42613) से सम्पर्क कर सकते है।