श्री नागेश्वर (ख़ाकरदेव) मन्दिर जावी में निकलेगी नाग पंचमी पर भव्य शोभायात्रा 21 अगस्त को...

श्री नागेश्वर (ख़ाकरदेव) मन्दिर जावी में निकलेगी नाग पंचमी पर भव्य शोभायात्रा 21 अगस्त को...

 


जावी । जिला मुख्यालय से 12 किमी की दूरी पर स्थित कमल सरोवर के नाम से विख्यात नगरी जावी में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी नाग पंचमी महोत्सव भव्य रुप से मनाया जाएगा। उक्त सन्दर्भ में जानकारी देते हुए आयोजन समिति सदस्यों एवं मन्दिर पंडाजी लक्ष्मीनारायण धनगर ने बताया कि 21 अगस्त 2023, सोमवार को श्रावण सोमवार के दुर्लभ योग में प्रातः से ही अभिषेक, पूजन अर्चन का दौर प्रारंभ होगा। ततपश्चात आरती होगी और 11 बजे सुसज्जित झांकी में श्री नागेश्वर भगवान (ख़ाकरदेव) की प्रतिमा स्थापित कर नगर भ्रमण के लिये शोभायात्रा निकलेगी। डीजे व ढोल की थाप पर भगवान भोलेनाथ के स्वांग में कलाकारों का नृत्य आकर्षण का केंद्र रहेगा। शोभायात्रा कमल सरोवर से प्रारंभ होकर, मुख्य मार्ग, थडोली तिराहा, नई आबादी शिव मंदिर चौक, धनगर मोहल्ला, बरगद चौक, संकटमोचन हनुमानजी मन्दिर चौक, इमली चौक, खाती मोहल्ला, सदर बाजार, पाटीदार मोहल्ला, नीम चौक होते हुए पुनः कमल सरोवर के तट पर स्थित श्री नागेश्वर (ख़ाकरदेव) मन्दिर पर समापन होगा। पूरी शोभायात्रा में जावी के बजंरग दल एवं विहिप के कार्यकर्ता ततपश्चात उपस्थित रहेंगे। महाआरती होगी और भगवान को खीर की महाप्रसादी का भोग लगाकर भक्तों में वितरण की जाएगी। जावी एवं अंचल के समस्त धर्मप्रेमी बंधुओं, माताओं, बहिनों से अनुरोध है कि अधिकाधिक संख्या में पधारकर शोभायात्रा में सहभागिता करें और खीर की महाप्रसादी को ग्रहण कर जीवन को धन्य करें।