नीमच। 20 अगस्त रविवार को नीमच जिले के सभी विभागों के पेंशनरों की अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचाने के लिए एक आवश्यक बैठक बाबा साहब अंबेडकर प्रतिमा के पास नेहरू पार्क में शो रूम चौराहा के निकट रखी गई है। संयुक्त विभाग पेंशनर संघ के प्रमुख समन्वयक बालचंद वर्मा, जगमोहन श्रीवास्तव, मांगीलाल पंवार, भरत दुबे, हरिसिंह खराड़ी, दिनेश सोनी, शिवकुमार सक्सेना, रामचंद्रदास बैरागी, बी डी बैरागी, कुशलेंद्रसिंह कठेहरिया, महेश जोशी, एवं के.के. कर्णिक, जगदीशचंद्र गुजेटिया, श्यामसुंदर पंडित ने अधिक से अधिक संख्या में नीमच जिले के समस्त विभागों के प्रथम श्रेणी से लेकर चतुर्थ श्रेणी तक के पेंशनरों से आग्रह किया है कि अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ने के लिए सादर आमंत्रित है।*