रोजगार दिवस कार्यक्रम में जिले के 2 हजार से अधिक लाभार्थियों को 27.04 करोड़ के लाभ पत्र वितरित

रोजगार दिवस कार्यक्रम में जिले के 2 हजार से अधिक लाभार्थियों को 27.04 करोड़ के लाभ पत्र वितरित


जिला स्‍तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम आयोजित
नीमच । जिला आयुष सभाकक्ष नीमच में कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन, एवं विधायक प्रतिनिधि श्री नीलेश पाटीदार की उपस्थिति में जिला स्‍तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्‍न विभागो व्‍दारा संचालित स्‍वरोजगार योजनाओं के तहत कुल 2526 हितग्राहियों को 27 करोड 3 लाख 93 हजार की राशि के ऋण, अनुदान एवं लाभ पत्र वितरित किये गये। अतिथियों द्वारा प्रतिक स्‍वरूप 25 लाभार्थियों को लाभ पत्र एंव चैक प्रदान किये गये।इस मौके पर मुख्‍यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के मुख्‍य आतिथ्‍य में छिंदवाडा से आयोजित राज्‍य स्‍तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया। जिसे उपस्थितजनों ने देखा व सुना।कार्यक्रम में कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने कहा, कि शासन ने अनेकों रोजगार मूलक योजनाएं संचालित की है। बैंकर्स को ऋण उपलब्‍ध कराने के लिए लक्ष्‍य दिया जाता है। जनवरी 2022 से अब तक 3.7 करोड का ऋण उपलब्‍ध कराया गया है। रोजगार मूलक योजनाओं में आने वाले विभिन्‍न प्रकार के रोजगार, एवं स्‍वरोजगार, ऋण लेकर प्रारम्‍भ किये जा सकते है। जिले में विभिन्‍न प्रकार के मसाला, डेयरी, छोटे-छोटे उदयोग किराना व्‍यवसाय आदि से भी रोजगार को बढाकर स्‍वयं की आय बढाई जा सकती है।
विधायक प्रतिनिधि श्री निलेश पाटीदार ने कहा, कि शासन द्वारा विभिन्‍न उदयोगों के निर्माण के लिए ऋण योजनाएं संचालित की जा रही है। श्री पाटीदार ने कहा कि नये उद्यमियों को अनेकों सुविधाएं प्रदान की जा रही है। इस अवसर पर विभिन्‍न समूहों की महिलाओं एवं पुरूष हितग्राहियों ने अपने स्‍वरोजगार से संबंधित अनुभव साझा किये।महाप्रबंधक उद्योग श्री अमरसिह मोरे व एलडीएम श्री सत्‍येन्‍द्र शर्मा ने रोजगार दिवस कार्यक्रम की विस्‍तृत रूपरेखा प्रस्‍तुत की। प्रारंभ में अतिथियों ने मॉ सरस्‍वती के चित्र पर माल्‍यार्पण एंव कन्‍याओं का पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती चंचलशर्मा ने किया तथा श्री अमरसिह मोरे  ने आभार माना।
रोजगार दिवस कार्यक्रम में कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन एवं श्री निलेश पाटीदार ने सर्वश्री नरेन्‍द्र कुमार , विनोदपाल, लोकेश कुमार, शिवराज, बादर, सुनील, लीलाधर, शमिम, भावना अहिर, पियूष, निकिता, शेरू, पूरण सिंह, राकेश, अभिजीत, विशाल, कन्‍हैयालाल, ईश्‍वरलाल, शुभम, तनीष, आदि हितग्राहियों को लाभ पत्र वितरित किये। साथ ही एनआरएलएम योजना के तहत देवनारायण स्‍व सहायता समूह सेंगवा, जय हनुमान स्‍व सहायता समूह, श्री खाटूश्‍याम स्‍वसहायता समूह सुवाखेडा, श्री देवनारायण स्‍व सहायता समूह, को एसबीआई जावद की ओर से 3-3 लाख रूपये, श्री बंजरग अजिवीका समूह‍ तेलनखेडी को 6 लाख रूपये, एंव सरस्‍वती आजिवीका समूह दुदरसी को 1.50 लाख रूपये की राशि का चेक भी प्रदान किये ।