अफीम किसान 17 अगस्त करेंगे चित्तौड़गढ़ कलेक्ट्री पर धरना प्रदर्शन और घेराव

अफीम किसान 17 अगस्त करेंगे चित्तौड़गढ़ कलेक्ट्री पर धरना प्रदर्शन और घेराव


चित्तौड़गढ़। अफीम किसानों द्वारा डोडाचूरा नष्टीकरण मुआवजे एवं विभिन्न मांगों को लेकर राज्य सरकार व केंद्र सरकार से अपनी मांगों पर अमल करते हुए किसानों को राहत प्रदान करने हेतु चित्तौड़गढ़ कलेक्टरेट पर मार्च कर मानव श्रृंखला बना कर विरोध प्रदर्शन करने हेतु पहुंचेंगे व कलेक्टरेट व आबकारी विभाग का गैराव करेंगे  जिसमें हजारों किसान उपस्थित होने की संभावना है तथा सभी गांवों से किसानों द्वारा बस व छोटे वाहनों द्वारा पहुंचने की सुचना के बाद प्रशासन हरकत में आया व अफीम किसान संघ राजस्थान मध्य प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश जोशी से कार्यक्रम को लेकर रुप रेखा तय की गई है किसानों द्वारा पहले ही 17 अगस्त 2023 को किसानों की मांग नहीं मानने पर चित्तौड़गढ़ कलेक्ट्रेट आबकारी विभाग चित्तौड़गढ़ का घेराव करने का एलान किया गया था  जिसमें अफीम किसान संघ अध्यक्ष दुर्गेश जोशी डूंगला द्वारा किसानों को एक जुट होकर अधिकारों की लड़ाई लड़ने का आह्वान किया ,अफीम किसान संघ राजस्थान मध्य प्रदेश द्वारा डोडा चूरा नष्टीकरण मुआवजे की मांग की , सीपीएस मार्फीन हटाए जाने, अफीम की कीमत बढ़ाने व 20000रू प्रतिकिलो देने व धारा 8/29 एनडीपीएस एक्ट से हटाये जाने व आबकारी विभाग को जांच प्रदान करने संबंधी मांग पत्र सौंपा/ जिसमें अफीम किसान संघ पदाधिकारी पूनम चंद  तेली कोषाध्यक्ष प्रहलादराय तेली सचिव, शंकर लाल जाट ,भगवती लाल व्यास , पुर्व सरपंच पुरण अहीर , सीता राम डांगी,सोहन लाल मेनारिया, राजु तेली , बद्री लाल जाट, रमजान अली, प्रकाश , रामेश्वर जी जाट , नाना लाल सुथार , सोहन‌लाल डांगी,किशन लाल डांगी , सवराम  सुरेडा, गोविंद सिंह  तथा बड़ीसादड़ी से जिला परिषद सदस्य रवि मेनारिया, राजाराम डांगी ,मांगी लाल , अर्जुन ,उदय लाल ,दली चंद ,मुकेश व्यास अरनेड सहित कई किसान कार्यकर्ताओं द्वारा बैठक कर कार्यक्रम की रुप रेखा तय किया गया।