नीमच।जिला मुख्यालय पर विकास पर्व की सृखला में उत्कृष्ट विद्यालय परिसर,स्कीम नंबर 36/बी में 100.00 लाख की लागत निर्मित मुख्य द्वार,गार्ड रूम, लॉन टेनिस, बास्केटबॉल एवं बास्केटबॉल ग्राउंड तथा ग्राउण्ड डेव्हलपमेंट और किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग नीमच अंतर्गत संचालित आत्मा परियोजना के कार्यालय भवन लागत राशि रुपये 68.00 लाख का लोकार्पण माननीय सांसद सुधीर गुप्ता, माननीय विधायक दिलीप सिंह परिहार, अध्यक्ष जिला पंचायत सज्जनसिंह चौहान,नगर पालिका अध्यक्ष स्वाती गौरव चोपड़ा,भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार,भाजपा मण्डल अध्यक्ष योगेश जैन,मोहनसिंह राणावत की गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न होगा ।