धनेरिया कला में 15 अगस्त पर्व देशभक्ति के साथ मनाया

धनेरिया कला में 15 अगस्त पर्व देशभक्ति के साथ मनाया



धनेरिया कला। ग्राम धनेरिया कला में 15 अगस्त का कार्यक्रम पूर्ण देशभक्ति के रूप में मनाया गया। इस उपलक्ष पर ग्राम पंचायत सहकारी मर्यादित बैंक श्री शंकर हाई स्कूल शासकीय हाई स्कूल भवानी चौक नायक मोहल्ला आदि स्थानों पर ग्राम पंचायत सरपंच श्री राजेश राठौर द्वारा ध्वजा रोहण किया गया। कार्यक्रम में पधारे ग्राम पंचायत सरपंच जनपद सदस्य श्रीमती कांता अहीर भाजपा उत्तर मंडल अध्यक्ष दीपक नागदा शासकीय हाईस्कूल प्राचार्य प्रधानाध्यापक शिक्षक की उपस्थिति में रंगारंग देशभक्ति गीतों पर नृत्य संगीत हुआ। उसके पश्चात पूर्व सरपंच स्वर्गीय निर्मल राठौर कि स्मृति स्मृतिमें प्रतियोगिता का आयोजन मुकेश पिता प्रभु लाल आहिर के सौजन्य से 5 किलोमीटर की दौड़ और रस्साकशी प्रतियोगिता रखी गई ।जिसमें दौड़ प्रतियोगिता में गांव का साधारण बालक ने 5 किलोमीटर की दौड़ में बिना कीट के पूरी हिम्मत हौसले के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। केशु राम मीणा को सभी ग्रामीण जनों ने सराहना करी दूसरा स्थान विक्की बैरागी ने प्राप्त किया तीसरा स्थान मुकेश मारू ने प्राप्त किया। इसके पश्चात रस्साकशी में लगभग 8 टीमों ने भाग लिया। हैप्पी ग्रुप सांवरिया ग्रुप श्री श्याम ग्रुप कथोर  ग्रुप लकी ग्रुप सरपंच ग्रुप सभी ग्रुपों है दर्शकों का अच्छा मनोरंजन करवाया तथा अंत तक जीत हार की उठापटक चलती रही प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षक सरपंच ग्रुप का रहा। जिसमें फाइनल तक अच्छा खासा मुकाबला देखने को मिला कार्यक्रम के सहयोगी मनीष अहीर शैलेंद्र राठौर कुशल अजमेरा गौरी शंकर नायक और रेफरी की भूमिका घीसालाल नायक ने की।