देवास । देश भर में आजादी के अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा हर घर तिरंगा अभियान आयोजित किया जा रहा है। हर घर तिरंगा अभियान 13 से 15 अगस्त तक आयोजित होगा। जिले के सभी नागरिक अपने घरों पर एक तिरंगा फहराएं। नागरिकगण तिरंगा निकटतम डाकघर से 25 रुपए में प्राप्त कर सकते हैं या फिर ऑनलाइन प्राप्त करने के लिए www.epostoffice.gov.in के माध्यम से बुक कराकर प्राप्त कर सकते हैं।