नीमच (निप्र)।स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम से मनाने के लिए उसकी तैयारियों को लेकर परेड रिहर्सल नीमच हायर सेकेंडरी स्कूल मैदान पर रविवार को आयोजित हुई। मुख्य समारोह के दौरान जो बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम और पीटी करेंगे उन बच्चों के बैठने की व्यवस्था को लेकर कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि बच्चों के बैठने के लिए टेंट की व्यवस्था की जाए।कलेक्टर दिनेश जैन ने स्वतंत्रता दिवस की तैयारी के संबंध में कई आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए।