अखिल भारतीय सहस्त्र ओदीच्य महासभा जिला नीमच का सम्मेलन आज 13 अगस्त को

अखिल भारतीय सहस्त्र ओदीच्य महासभा जिला नीमच का सम्मेलन आज 13 अगस्त को

 

नीमच। मालवा की वैष्णो देवी महामाया भादवा माताजी में  13 अगस्त रविवार  को प्रातः 10:00 बजे स्थानीय जोधपुर मारू ओदीच्य समाज धर्मशाला में, अखिल भारतीय सहस्त्र औदीच्य ब्राह्मण महासभा जिला नीमच का विशेष सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन में नीमच जिले के सभी औदीच्य बंधु मातृशक्ति सम्मिलित होंगे साथ ही नीमच जिले के समीपस्थ चित्तौड़ प्रतापगढ़ मंदसौर रतलाम उज्जैन आदि जिलों के समाज जन भी इस सम्मेलन में सम्मिलित होंगे। भादवा माता में समाज की धर्मशाला हेतु कार्य योजना बनाई जावेगी, साथ ही महासभा नीमच एवं महिला इकाई का  सर्वानुमति
से पुनर्गठन किया जावेगा।    उक्त जानकारी सहस्त्र ओदीच्य महासभा के अध्यक्ष श्री राजेंद्र व्यास एवं धर्मशाला निर्माण समिति के अध्यक्ष श्री अशोक मेहता द्वारा दी गई।