11 हजार केवी बिजली लाइन का तार टूटा, गाय की मौत, चारे में लगी आग, मची अफरा-तफरी

11 हजार केवी बिजली लाइन का तार टूटा, गाय की मौत, चारे में लगी आग, मची अफरा-तफरी


भीलवाड़ा । (दिलीप राव) जिले के हरीपुरा गांव क्षेत्र में गुरुवार दोपहर 11 हजार केवी बिजली लाइन का तार टूटने से चपेट में आई गाय की मौत हो गई। वहीं चारा जल गया। इस घटना से खेतों में काम कर रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। बाद में ग्रामीणों ने सूचना देकर बिजली आपूर्ति बंद करवाई।ग्रामीण नानूराम माली ने  बताया कि हरीपुरा से करीब एक किलोमीटर दूर माल का खेड़ा रोड़ के सहारे से गुजर रही 11 हजार केवी लाइन का एक तार टूट कर नीचे गिरा । इस तार की चपेट में आने से रायमल माली की गाय की मौत हो गई। वहीं वहां रखा चारा भी जल गया। उधर, तार टूटने से खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने बिजली विभाग को सूचना दी। इसके बाद बिजली आपूर्ति बंद कर गई।