उद्यमिता ही आर्थिक समृद्धि का प्रमुख आधार ’ - डॉ0 एनके डबकरा

उद्यमिता ही आर्थिक समृद्धि का प्रमुख आधार ’ - डॉ0 एनके डबकरा



नीमच (निप्र)। जाजू कन्या महाविद्यालय में उद्यमिता दिवस पर सेमीनार का आयोजन  ‘‘उद्यमिता के गुण से व्यक्ति व्यावसायिक सुअवसरों की खोज करके नये-नये उद्योंगों की स्थापना करके देश के आर्थिक विकास की गति को बढाने में अपना योगदान करता है। उक्त उदगार  श्री सीताराम जाजू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नीमच के प्राचार्य डॉ0 एनके  डबकरा ने उद्यमिता सप्ताह के अन्तर्गत आयोजित एक सेमीनार में व्यक्त किए। डॉ. डबकरा ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए प्रेरित किया कि आज का य ुवा वर्ग केवल नौकरी के पीछे  न भागे बल्कि अपने कौशल के द्वारा स्वयं का कोई व्यवसाय या लघु उद्योग शुरू करके भी अपने कॅरियर को बेहतर एवं उज्ज्वल बना सकता है।  सेमीनार के द ूसरे मुख्य वक्ता अर्थषास्त्र के प्राध्यापक पीसी रांका ने अपने सम्बोधन में कहा कि उद्यमिता दिवस मनाने का  उद्देश्य से लोगों के प्रति आभार एवं सम्मान प्रकट करना है, जिन्होंने व्यवसाय या उद्योग चलाने के लिए सभी प्रकार की चुनौतियों का सामना करके इस देश की आर्थिक तरक्की में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। सेमीनार के तृतीय मुख्यवक्ता वाणिज्य विभाग के प्राध्यापक डॉ. अलकेश जायसवाल ने उद्यमिता का महत्व बताते हुए कहा कि उद्यमिता मानवीय संसाधन का सही एवं पूर्ण उपयोग करने की क्षमता ही उद्यमी जोखिम उठाकर भूमि, श्रम, पूंजी एवं प्रबंध की सहायता से उत्पादन करता है। उद्यमिता किसी भी व्यवसाय का मूलाधार है। सेमीनार का संचालन डॉ. पीसी रांका ने किया।