प्रतापगढ़।अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा विद्युत बिलों के भुगतान हेतु उपभोक्ताओं को ऑनलाइन भुगतान की व्यवस्था प्रदान की जा रही है। प्रतापगढ़ वृत अधीक्षण अभियंता इंद्रराज मीणा ने बताया कि उपभोक्ता अब घर बैठे विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से विद्युत बिलों का भुगतान कर सकते हैं। विभाग द्वारा जनकल्याण पोर्टल, भारत बिल पे सिस्टम, ऊर्जा सारथी ऐप, फोनपे, गूगल पे, एमेजॉन, पेटीएम जैसे कई यूपीआई प्लेटफार्म तथा डिजिटल वॉलेट एवम पेमेंट एप्लिकेशन द्वारा बिल जमा कराने की सुविधा प्रदान की जा रही है। इसके अलावा विभाग की वेबसाइट यूआरएल https:// wss.rajdiscoms.com/avvnl_web द्वारा भी बिल जमा कराया जा सकता है। उक्त सभी माध्यमों से बिल भुगतान हेतु उपभोक्ता अपने के नम्बर प्रविष्ट कर बिल भुगतान कर सकते है। गौरतलब है कि वर्तमान में वृत के लगभग पचास फीसदी उपभोकता ऑनलाइन माध्यम से विद्युत बिल जमा करा रहे हैं। वृत्त के सभी सहायक अभियंताओ को ऑनलाइन भुगतान का अधिक से अधिक प्रचार करने के निर्देश दिए गए हैं। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता मीणा ने अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को ऑनलाइन सुविधा का लाभ उठाकर घर बैठे विद्युत बिल समय पर जमा करवाने की अपील की।